नवरात्रि में भक्तों का आस्था का केंद्र बना अम्बा धाम बसरही - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
March 12, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

नवरात्रि में भक्तों का आस्था का केंद्र बना अम्बा धाम बसरही

सुजानगंज: चैत्र नवरात्रि में सभी मंदिरों में धूम मची हुई है । वहीं सुजानगंज बदलापुर मार्ग पर स्थित सुजानगंज के माँ अम्बा धाम बसरही मन्दिर में हजारों भक्तों ने मत्था टेका। इस दौरान घण्टे-घड़ियालों की गूंज से वातावरण गूंज उठा, वहीं माता रानी की जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके पहले मंगलवार को सुबह अम्बा धाम में भक्तों की कतार लग गयी । इसके बाद भक्तों ने जय माता दी का जयकारा लगाते हुए दर्शन-पूजन किया और सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना किया और वही पर भक्तों ने नारियल, चुनरी, रोरी, रक्षा, कपूर, अगरबत्ती, धूपबत्ती आदि से पूजा किया। एक सप्ताह पहले से ही नवरात्रि के तैयारी में पूरी मन्दिर समिति बड़े ही उत्साह के साथ मंदिर के सजावट में जुटे हुए थे। लोगों का कहना है कि यहां माथा टेकने से हर कार्य पूरा होता है। आस्था का केंद्र बन गया है अंबाजी धाम बस रही यहां पर आसपास के सभी जनपदों से श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ परिवार से अपनी मनोकामना के साथ आते हैं और पूरी भी होती हैै। मंदिर का निर्माण कार्य सन 2000 में पूर्ण होते ही वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई । मंदिर के पुजारी पंडित विनोद उपाध्याय ने बताया कि मंदिर परिसर में नवरात्रि के समय श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के साथ आते हैं ।‌‌ सुबह शाम यहां पर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है और बहुत सारे कलाकारों द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम भी चलता रहता है। समय-समय पर मंदिर परिसर काका पाठ मुख्य द्वार बंद कर साफ सफाई का कार्य भी किया जाता है जिससे मंदिर में स्वच्छता बनी रहे और शासन प्रशासन द्वारा भी सहयोग प्राप्त रहता है जिससे प्रत्येक नवरात्रि में बहुत सारे भक्तगण आते हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होती क्षेत्री लोगों का भी सहयोग रहता है।


पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

अफसरों से हिसाब-किताब करने के मामले में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी पर योगी सरकार का एक्शन शुरू

admin

Actor Rajinikanth Lucknow Film Jailer CM Yogi : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पहुंचे लखनऊ, कल सीएम योगी के साथ देखेंगे अपनी फिल्म जेलर

admin

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर आरती में शामिल हुए

admin

Leave a Comment