आज बात करेंगे एक ऑटो चालक की। इस ऑटो चालक पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए उत्तराखंड के उस इलाके में पहुंच गया जहां ऑटो का जाना प्रतिबंध है। उत्तराखंड के मसूरी केंपटी फॉल में या ऑटो 7 सवारियों को बिठाकर घूमता रहा। ऑटो चालक ने सभी नियमों की धज्जियां उड़ा दी। सब आइए जानते हैं पूरा घटनाक्रम। यह फोटो चालक उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है।
यह चालक आगरा से ऑटो में 7 सवारियों को बिठाकर हरिद्वार के लिए निकला। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा से 7 लोग थ्री व्हीलर में सवार होते हुए हरिद्वार पहुंचे, जिसके बाद वो देहरादून पहुंचे जहां से उसी थ्री व्हीलर में सवार होकर मसूरी के लिए रवाना हुए। मसूरी से गुजरते हुए ये लोग केंपटी फॉल पहुंचे।
कैम्पटी फॉल घूमने के बाद सभी 7 लोग थ्री व्हीलर से वापस मसूरी होते हुए देहरादून लौट गए। मसूरी और केंपटी फॉल में ऑटो के संचालन पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए और पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए उत्तर प्रदेश का ऑटो मसूरी होते हुए केंपटी फॉल पहुंच गया। हैरानी इस बात को लेकर भी थी रास्ते में करीब एक दर्जन से ज्यादा पुलिस चेक पोस्ट हैं, इसके बाद भी ये लोग यहां तक कैसे पहुंचे।लोगों ने बताया कि जब ऑटो वाले से पूछा गया कि वहां कहां से आया है? तो ड्राइवर ने बताया कि वह 7 लोग आगरा से कावड़ को लेकर हरिद्वार आए थे। हरिद्वार होते हुए वह ऑटो से देहरादून पहुंचे और उसके बाद देहरादून से मसूरी होते हुए कैम्पटी फॉल आ गए। ड्राइवर ने लोगों को बताया कि रास्तें में किसी भी पुलिसकर्मी ने उनको नहीं रोका, ना ही उनकी किसी प्रकार की चेकिंग की गई. अब वह वापस देहरादून के लिए जा रहे हैं।
थ्री व्हीलर के मसूरी और कैम्पटी प्रवेश को लेकर जब मसूरी क्षेत्र के इंजार्च सीओ सदर से पूछा गया तो उनका कहना था कि थ्री व्हीलर प्रकरण की उनको कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में मसूरी और कैम्पटी इंजार्च से जानकारी देंगे। इस पूरे प्रकरण को सुरक्षा के लिहाज से बड़ी चूक माना जा रहा है। सवाल उठता है कि देहरादून से मसूरी रूट पर थ्री व्हीलर की पूर्ण रूप से पाबंदी है और ये थ्री व्हीलर तो ओवरलोडेड भी था, फिर भी कैसे मसूरी पुलिस और ना ही कैम्पटी पुलिस ने इस वाहन को नहीं रोका। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अक्षय कोड़े ने बताया कि ये वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मसूरी ट्रैफिक पुलिस से जानकारी ली जाएगी और नियम का नियम का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी। ऑटो चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।