देश में अभी भी रिश्वत और भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है। कई मामले ऐसे हैं जो उजागर नहीं हो पाते हैं। हाल के कुछ समय से सरकारों के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के बाद अब रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारी बहुत ही संभल-संभल कर रिश्वत ले रहे हैं। इसके बावजूद कहीं न कहीं कोई गलती करी जाता है जिस वजह से यह रिश्वतखोर शिकंजे में फंस जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे रिश्वतखोर पटवारी की जो अपने आप को बहुत ही होशियार समझता था। उसने लोकायुक्त की टीम को आखिरी समय तक झांसा देने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका। यह घटना एक दिन पहले मंगलवार 25 जुलाई की है।
मध्य प्रदेश के कटनी में बिलहरी इलाके में एक पटवारी को जब जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा तो पटवारी ने रिश्वत की रकम मुंह में चबा कर निगल डाली। जबलपुर लोकायुक्त के मुताबिक पटवारी ने जमीन के एक मामले में चंदन सिंह लोधी नाम के शख्स से पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। चंदन सिंह ने मामले की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर को की थी।
इसके बाद लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बिलहरी पहुंचकर पटवारी गजेंद्र सिंह को साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया लेकिन लोकायुक्त टीम रिश्वत की रकम उससे ले पाती इससे पहले उसने 500-500 के 9 नोट चबा कर निगल डाले। तमाम कोशिशों के बाद भी उसने मुंह से नोट नहीं निकाले। इसके बाद उसे लोकायुक्त की टीम लेकर अस्पताल गई।
अस्पताल में भी पटवारी मुंह से नोट निकालने को तैयार नहीं था। काफी कोशिश करने के बाद उसने चबाए हुए नोटों को मुंह से निकाला। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने इस रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें या रिश्वतखोर पटवारी नोटों को चबाते हुए भी दिख रहा है।