सुजानगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम सभा बरपुर में पंचायत भवन के निर्माण कार्य में घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। जब इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई तो उन्होंने सुजानगंज खंड विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को दी है। निर्माण स्थल पर पहुंचकर जितेंद्र मणि तिवारी ने ईंट की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। इसके बाद निर्माणाधीन पंचायत भवन से ट्रैक्टर ट्रॉली मंगा कर ईंटों को हटा दिया गया है। ग्रामीणों ने रेत, सीमेंट में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। गांव के लोगों का कहना है कि जब से पंचायत भवन बन रहा है तब से ही नंबर 3 ईंट का प्रयोग हो रहा है ।
पंचायत भवन के निर्माण कार्य में घटिया ईंटों का प्रयोग करने के लगाए आरोप
previous post