PM Modi Tribute Former PM Atal Bihari Vajpayee 5th Death Anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - Daily Lok Manch PM Modi Tribute Former PM Atal Bihari Vajpayee 5th Death Anniversary
October 15, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

PM Modi Tribute Former PM Atal Bihari Vajpayee 5th Death Anniversary : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की आज पांचवीं पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है। बुधवार सुबह पीएम मोदी, केंद्रीय कैबिनेट के उनके सभी प्रमुख सहयोगी पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचे। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और नमन किया। भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ राजग के सहयोगी दलों के नेता भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कद्दावर नेता अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने ट्वीट कर लिखा मैं भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मिलकर अवीस्मरणीय अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरतलब है कि भाजपा के पहले प्रधानमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी को पार्टी को उसके आधार से परे लोकप्रिय बनाने और 6 साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया। वर्ष 2018 में 93 वर्ष की आयु में 16 अगस्त के दिन उनका निधन हुआ।

Related posts

PM Modi Ukraine visit पोलैंड से ट्रेन में सफर करके यूक्रेन पहुंचे पीएम मोदी का राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने गर्मजोशी से किया स्वागत, प्रधानमंत्री की इस यात्रा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर लगेगा विराम

admin

भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कॉमनवेल्थ गेम्स में आखिरी दिन भारत ने 4 गोल्ड जीत कर पदकों की संख्या में बनाया चौथा स्थान

admin

Chandrayaan-3 : चंद्रयान 3 के सफल लैंडिग पर कुबरी कुशियारी में जश्न

admin

Leave a Comment