अगले 4 दिनों तक यूपी एमपी समेत 20 राज्यों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, देहरादून में भी हुई झमाझम बारिश, - Daily Lok Manch
September 13, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

अगले 4 दिनों तक यूपी एमपी समेत 20 राज्यों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट, देहरादून में भी हुई झमाझम बारिश,

अभी मॉनसून का पूरी तरह से आना और आकर छा जाना बाकी है, लेकिन उसकी आहट भर से ही हिन्दुस्तान में दक्षिण से लेकर उत्तर तक पानी से परेशानी होन शुरू हो गई है। मानसून पूरे देश में आ चुका है। अगले चार दिन UP, MP समेत 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं UP में झमाझम बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर दौरा रद्द हो गया है। PM 7 जुलाई को यहां आने वाले थे। मौसम विभाग के मुताबिक- पीलीभीत, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, मऊ, कुशीनगर, देवरिया में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं कुछ राज्यों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने मंगलवार को विदिशा, राजगढ़ और आगर-मालवा में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, देवास, शाजापुर, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 4 जुलाई के बाद 3 सिस्टम एक्टिव होंगे, जिनका असर प्रदेश में भी दिखेगा। इससे पहले भी लोकल सिस्टम एक्टिव होने से तेज बारिश होगी। वहीं बुधवार 5 जुलाई को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में में सुबह 11 बजे से भारी बारिश हो रही है, जो कि 6 जुलाई तक जारी रहेगी। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में मौसम इन दिनों पूरी तरह से खराब है, लेकिन फिर भी भारी संख्या में यात्री यहां दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि पहाड़ों में बारिश होने से जगह-जगह पहाड़ियां भी दरक रही हैं। केदारनाथ हाईवे पर देर रात भारी बारिश के कारण फाटा के निकट चंडिका धार में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया है। जिससे भारी मात्रा में मलबा गिर गया है। इस बीच एक वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया और वहीं फंस गया। गनीमत रही कि वाहन सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं।

Related posts

NTA Date Release NEET CUET JEE MAINS UGC NET Shedule : एनटीए ने जारी किया NEET, CUET, JEE MAINS और UGC NET का परीक्षा कार्यक्रम 

admin

Odisha New CM उड़ीसा में भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री नाम पर लगाई मुहर, दो डिप्टी सीएम भी बनेंगे, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह, राज्य में पहली बार बीजेपी की बनने जा रही सरकार

admin

आज शाम छह बजे तक प्रमुख खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

Leave a Comment