इस बार कुंडा प्रतापगढ़ से अपनी पार्टी जनसत्ता दल के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा का चुनाव लड़ रहे रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया को पहली बार सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साल 1993 से लगातार कुंडा से निर्दलीय विधायक रहे राजा भैया इस बार अपनी पार्टी जनसत्ता दल से चुनाव मैदान में है। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि रघुराज प्रताप सिंह अब तक अपने राजनीतिक करियर में समाजवादी पार्टी के सबसे करीब रहे हैं। यही कारण है कि मुलायम सिंह यादव ने कुंडा से करीब 20 सालों से कोई सपा के प्रत्याशी नहीं खड़ा किया । लेकिन इस बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनको कुंडा विधानसभा से हराने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। पिछले महीने अखिलेश यादव जब प्रतापगढ़ आए थे तब उन्होंने राजा भैया पर निशाना साधते हुए उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया था। यही नहीं राजा भैया के खिलाफ उनके ही करीबी गुलशन यादव को अखिलेश यादव ने सपा का उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। प्रतापगढ़ में पांचवें चरण 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को लेकर सपा पूर्व अखिलेश यादव ने आज कुंडा में एक चुनावी रैली की। अखिलेश ने रैली के दौरान बगैर नाम लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राज भैया पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुंडा के लोगों बताओ कुंडा से जो हर बार जीते हैं उनके लिए कुंडी लगाओगे कि नहीं लगाओगे, ऐसी लगाओ कि दोबारा न खोल पाए।अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पर लग रहा है कि आजादी की खुशी मनाई जा रही है आप न सिर्फ वोट डालने जा रहे हो बल्कि अपनी आजादी भी हासिल करने जा रहे हो। जो लोग यहां पर बहुत दिनों से कब्जा किए थे इस बार लग रहा है उनको हटाने का समर्थन हमें दिखाई दे रहा है।