Air India Express Freedom Sale : सस्ती उड़ान, 1300 रुपए से भी कम में करिए हवाई सफर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देशवासियों को दिया खास ऑफर, अंतरराष्ट्रीय सफर में बंपर छूट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Air India Express Freedom Sale : सस्ती उड़ान, 1300 रुपए से भी कम में करिए हवाई सफर, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देशवासियों को दिया खास ऑफर, अंतरराष्ट्रीय सफर में बंपर छूट

भारत देश में लाखों लोगों का हवाई सफर करने का सपना अभी भी अधूरा है। इसकी बड़ी वजह यह है कि प्लेन का किराया आम लोगों की पहुंच से दूर है। जिसके कारण लाखों, करोड़ों लोग हवाई यात्रा अभी तक नहीं कर पाए हैं। लेकिन सभी लोगों का ड्रीम रहता है कि एक बार फ्लाइट में जरूर उड़ान भरे। वहीं दूसरी ओर विमानन कंपनी भी समय-समय पर लोगों के लिए ऑफर देती रहती हैं। यह ऑफर उनके लिए भी अच्छा है जो रेगुलर सफर करते हैं और उनके लिए भी अच्छा है जिन्होंने अभी तक हवाई यात्रा नहीं की है।


एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘फ्रीडम सेल’ की घोषणा की है। इस सेल के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लगभग 50 लाख सीटें उपलब्ध होंगी, जिनकी शुरुआती कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये रखी गई है।

15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग

एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेल के तहत 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की यात्रा के लिए बुकिंग 15 अगस्त तक खुली है। बयान में कहा गया, ‘‘घरेलू उड़ानों के लिए किराया 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये से शुरू हो रहा है।

10 अगस्त से लाइव है ‘फ्रीडम सेल’

यह सेल 10 अगस्त से केवल एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट (www.airindiaexpress.com) और एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऐप पर उपलब्ध होगी। वहीं, 11 से 15 अगस्त तक यह सभी प्रमुख बुकिंग चैनल पर भी उपलब्ध होगी। इस पेशकश के तहत यात्रा 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की जा सकती है।

विभिन्न कैटेगरी की टिकटें उपलब्ध

फ्रीडम सेल में विभिन्न प्रकार की टिकटें उपलब्ध हैं, जो यात्रियों की जरूरतों के अनुसार हैं।

Xpress Lite: बिना चेक-इन बैगेज के विकल्प, जो केवल एयरलाइन की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Xpress Value: इसमें मानक चेक-इन बैगेज शामिल है, जिसकी कीमत घरेलू मार्गों के लिए ₹1,379 से शुरू होती है और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए ₹4,479 से।

Xpress Biz: बिजनेस क्लास जैसी सेवा, जिसमें 58 इंच तक की सीट पिच होती है, जो अब 40 से अधिक नए विमानों में उपलब्ध है।

To book your Air India Express Freedom Sale trip:

1. Visit airindiaexpress.com or use the app.
2. Enter origin, destination, travel dates (Aug 19, 2025–Mar 31, 2026), and passengers.
3. Select flights with sale fares (domestic from ₹1279, intl from ₹4279).
4. Add passenger details and optional perks (seats, meals).
5. Proceed to payment and confirm.

Book by Aug 15!

Related posts

National Film Award 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का एलान : एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और अभिनेता मनोज बाजपेयी की गुलमोहर ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का जीता अवॉर्ड, ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर

admin

Karnataka Assembly Election Congress third List 43 candidates Release : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी की, 1 दिन पहले भाजपा छोड़कर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री को भी पार्टी ने दिया टिकट, देखें लिस्ट

admin

ICC World Cup IND vs South Africa आईसीसी वर्ल्ड कप में जन्मदिवस पर विराट कोहली ने लगाई सेंचुरी, तेंदुलकर की रिकॉर्ड की बराबरी की, साउथ अफ्रीका को 327 रनों का दिया लक्ष्य

admin

Leave a Comment