पारले बिस्कुट की होशियारी के बाद अमूल दूध ने भी आज तय कर दी अपनी नई कीमत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय हेल्थ

पारले बिस्कुट की होशियारी के बाद अमूल दूध ने भी आज तय कर दी अपनी नई कीमत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग और यूपी चुनाव में बचे दो चरण (छठे और सातवें) की आज चर्चा नहीं करेंगे आज हम बात करेंगे बिस्कुट और दूध की। यह तीनों आम लोगों की जिंदगी से जुड़ी हुई हैं। बिस्कुट की बात चलती है तो ‘पारले जी’ की याद आता है । देश में इस बिस्कुट का 50 वर्षों से एक छत्र राज रहा है।  बता दें कि पारले का ₹5 वाला पैक देश में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। यह पीले कलर में आता है। वही पारले-जी गोल्ड लाल (रेड) कलर में आता है, इसकी कीमत 10 रुपये है। हालांकि कंपनी ने इन दोनों बिस्कुट के दाम तो नहीं बढ़ाए हैं लेकिन साइज छोटे (वजन कम) भी कर दिए हैं। इसे लेकर पिछले दिनों यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई बार इन पारले के बिस्कुटों के पैकेटों को छोटा की जाने पर मुद्दा भी उठाया था। अखिलेश यादव ने भाजपा पर इसको लेकर तंज कसा था। इन दोनों बिस्कुट पैकेट ओं को लेकर वक्त आप लोगों ने भी महसूस किया होगा कि कंपनी ने इसका साइज छोटा कर दिया है। अब लोगों को आज दूध उत्पादन में देश की नंबर वन कंपनी अमूल ने झटका दे दिया है। अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. ताजा दरों के मुताबिक, अब 1 मार्च मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर, और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500 मिली मिलेगा।

Related posts

हबीबगंज रेलवे स्टेशन की खूबसूरती देख हो जाएंगे मुरीद, विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ हुआ तैयार,पीएम आज करेंगे लोकार्पण

admin

पीएम मोदी को आज पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, शरद पवार भी मौजूद रहेंगे

admin

New 13 governor appointment : महाराष्ट्र-हिमाचल, बिहार-झारखंड समेत 13 नए राज्यपालों की हुई नियुक्ति, भगत सिंह ने दिया इस्तीफा, लिस्ट में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम नहीं, इन्हें मिली जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment