आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस महकमे में सुबह से ही हलचल रही। यूपी के डीजीपी यानी प्रदेश पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान (डीएस चौहान) आज रिटायर हो गए। इसके बाद योगी सरकार ने प्रदेश में सबसे सीनियर पुलिस अधिकारी 1988 बैच के आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा को डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि राजकुमार विश्वकर्मा को कार्यवाहक बीजेपी बनाया गया है। इसके साथ 5 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।
लखनऊ पुलिस मुख्यालय में राजकुमार विश्वकर्मा ने कार्यवाहक बीजेपी का शुक्रवार दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यवाहक डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपराधियों के खिलाफ लगाम कसने के इरादे भी बता दिए। उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी आरके विश्वकर्मा मई में रिटायर होंगे। मुकुल गोयल के बाद यूपी कैडर के दूसरे सबसे सीनियर आइपीएस अफसर हैं राजकुमार विश्वकर्मा।
इसके साथ आज ही योगी सरकार ने प्रदेश के 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर कर दिए हैं। हालांकि यह सभी डीजी स्तर के पुलिस अधिकारी हैं। एसएम साबत को डीजी कारागार बनाया गया है। वहीं प्रशांत कुमार को डीजी EOW का भी चार्ज दिया गया है। विजय कुमार को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त चार्ज मिला है। आनंद कुमार डीजी को-ऑपरेटिव सेल बने तो एमके बशाल डीजी पॉवर कारपोरेशन बनाए गए हैं।