एग्जिट पोल्स के बाद सपा खेमे में खामोशी, भाजपा उत्साहित, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने दिया बड़ा बयान, अखिलेश ने किया दावा - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश

एग्जिट पोल्स के बाद सपा खेमे में खामोशी, भाजपा उत्साहित, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने दिया बड़ा बयान, अखिलेश ने किया दावा

सोमवार शाम को आए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद सियासी हलचल शुरू हो गई है। पोल्स के अनुसार पंजाब में आम आदमी पार्टी तो उत्तराखंड-गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच करीबी की टक्कर, ऐसे ही मणिपुर में बीजेपी को बढ़त बताई गई है। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो सभी एग्जिट पोल्स के अनुसार भाजपा प्रचंड बहुमत से आती दिख रही है। ‌ चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। ‌एग्जिट पोल के बाद सपा खेमे में खामोशी छाई हुई है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता उत्साहित है। हालांकि यह अभी एग्जिट पोल के आंकड़े हैं, असली तस्वीर 10 मार्च को साफ होगी। एग्जिट पोल के परिणाम आने के बाद सबसे अधिक समाजवादी पार्टी में धक्का लगा है। दूसरी ओर प्रदेश के प्रशासनिक अफसर भी दो दिन तक चुप्पी बनाए हुए हैं। ‌वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता खुश नजर आ रहे हैं। एग्जिट पोल के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट कर कहा कि एग्जिट पोल में ही सपा और श्री अखिलेश यादव जी के दावों और साइकिल की हवा निकल गई है। मतलब यूपी की जनता 10 मार्च को सपा को समाप्त वादी पार्टी बना रही है। 400 सीट जीत का दावा करने वाले अखिलेश यादव जी मतगणना के पहले ही 300 पर आ गए, 10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पाएंगे, प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार फिर बनेगी। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में कहा कि ‘विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ बिना रुके, बिना थके, सतत परिश्रम किया है, उनके परिश्रम से प्रदेश में फिर एक बार कमल खिलने जा रहा है। एग्जिट पोल के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम सरकार बना रहे हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कहा कि सातवें और निर्णायक चरण में एसपी गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार, हम सरकार बना रहे हैं।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के आंकड़े, ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल-

ABP न्यूज-Cvoter एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 228-244, एसपी+ को 132-148, बीएसपी को 13-21, कांग्रेस को 4-8, जबकि अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है।

India Today-Axis My India एग्जिट पोल-

इस एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है।

जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल–

जी न्यूज-डिजाइनबॉक्स्ड एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में बीजेपी+ को 223-248, एसपी+ को 138-157, बीएसपी को 5-11, कांग्रेस को 4-9, जबकि अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान सामने आया है।

Related posts

हापुड़ में बड़ा हादसा, आठ लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी, सीएम योगी ने जताया शोक

admin

भाजपा में शामिल होते ही पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा, ‘योगी राज में मेरे पास एक भी गुंडे का फोन नहीं आया, मैं इस पार्टी से जुड़ कर प्रसन्न हूं’

admin

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की अफसरों को धमकी के बाद भाजपा ने भी चेताया

admin

Leave a Comment