योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और तीन अन्य भाजपा विधायकों के मंगलवार को समाजवादी पार्टी में जाने के बाद एनडीए के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने भी भाजपा की सिरदर्दी बढ़ा दी है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपना भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। आशीष पटेल ने कहा कि नेताओं के आत्मसम्मान का बीजेपी को ध्यान रखना चाहिए, अब गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले को अपने हाथ में ले लेना चाहिए। हालांकि पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्य के भाजपा छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण भी बताया। अब यूपी चुनाव से पहले भाजपा को अपना दल को भी साधने की बड़ी चुनौती होगी।