पांच राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

पांच राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में शुरू हुआ इस्तीफों का दौर

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है । वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में सत्ता संभालने जा रही है। लेकिन कांग्रेस के अंदर चुनाव में मिली करारी हार को लेकर पार्टी में ही विरोध के स्वर और इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है । मंगलवार शाम को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है। गणेश गोदियाल ने अपने इस्तीफे का उल्लेख सोशल मीडिया पर भी किया। टि्वटर पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं चुनाव नतीजों के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। बता दें कि 10 मार्च को आए नतीजों में उत्तराखंड में कांग्रेस को 70 में से सिर्फ 19 सीटें मिलीं। वहीं बीजेपी 47 सीटें जीतकर फिर से राज्य में सरकार बनाने जा रही है । फिलहाल गणेश गोदियाल के इस्तीफा देने के बाद भी उत्तराखंड कांग्रेस में रार फिलहाल अभी जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह के बीच चला रहा मनमुटाव अभी बरकरार है। 

Related posts

बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने किए दर्शन

admin

Uttarakhand उत्तराखंड के सीएम धामी ने एक झटके में ही 17 जगहों के नाम बदल दिए, इसमें कई नाम अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े थे, विपक्ष ने दी नसीहत 

admin

सीएम धामी के औचक निरीक्षण में 80 प्रतिशत कर्मचारी गायब मिले, आरटीओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया 

admin

Leave a Comment