12वीं की छात्रा अंकिता की मौत के बाद पूरा झारखंड गुस्से में है। रविवार शाम से ही कई शहरों में विरोध प्रदर्शन और आरोपी शाहरुख के पुतले फूंके जा रहे हैं। इस घटना से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और इंसाफ की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। हिंदू संगठन और बीजेपी के लोगों ने भी प्रदर्शन किया। आरोपी शाहरुख का पुतला फूंका और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा देने की मांग की। बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में बवाल शुरू हो गया है। इसके अलावा दुमका, देवघर, जमशेदपुर आदि शहरों में भी लोग सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल 23 अगस्त को दुमका में एक सिरफिरे ने पेट्रोल छिड़कर 12वीं में पढ़ने वाली लड़की को आग लगा दी थी, हमले में 90 फीसदी तक जल गई थी लड़की, रांची में चल रहा था इलाज। जिसके बाद पांच दिनों तक रांची में इलाज चलने का बाद अंकिता की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी शाहरुख हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस मामले में पूछताछ जारी है। दुमका के एसपी अंबर लाकड़ा ने बताया, ‘आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है। धारा 144 लागू कर दी गई है।। जिले के जरूवाडीह निवासी अंकिता कुमारी की रांची में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गयी। दरअसल जबरदस्ती के प्यार में एक युवक शाहरुख ने अंकिता को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा अंकिता कुमारी की सिर्फ यही गलती थी कि उसने शाहरुख की बात नहीं मानी थी, जिसके बाद युवक ने पेट्रोल छिड़कर कर उसे जला दी। अंकिता की मौत के बाद इलाके में तनाव जारी है और भारी संख्या में पुलिसबल तैनात हैं। दुमका बीजेपी की महिला मोर्चा की ओर से दुमका के टिन बाजार चौक में आरोपी शाहरुख हुसैन पुतला दहन किया।