योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का आज अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद शाम को भाजपा पर गुस्सा भड़क उठा। अपनी गिरफ्तारी के वारंट पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा का चेहरा जरूर बदल गया है लेकिन नीति और चरित्र नहीं बदला। मौर्य ने कहा कि जैसे मेरे बसपा को छोड़ने के बाद वह खत्म हो गई थी ऐसे ही बीजेपी खत्म हो जाएगी। मंगलवार को यूपी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए 1 दिन बाद ही यानी आज अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया। उन्हें सुल्तानपुर एमपी, एमलए कोर्ट ने 24 जनवरी को पेश करने के आदेश दिए गए हैं। ये वारंट 7 साल पुराने केस में जारी हुआ है जिसमें उन पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी में रहते हुए पूजा न करने का बयान दिया था। बता दें कि पूर्व मंत्री पर पिछले सात साल से धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा चल रहा है।