पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास गुरुवार शाम बड़ा रेल हादसा हो गया। इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई और 40 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से असम के गुवाहाटी जा रही थी। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीमों और रेलवे प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।






