पंजाब के फिरोजपुर में बुधवार को की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर भाजपा नेता लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं आज यह मोदी लंबी दीर्घायु के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महामृत्युंजय जाप किया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के गुफा मंदिर में जाप किया। इस दौरान कई भाजपा के नेता मौजूद रहे। मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी की सही सलामती के लिए उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में जाप किया। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई सेंध को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। आज सुबह चन्नी सरकार ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है लेकिन बीजेपी ने इस कमेटी को मानने से इंकार कर दिया है। बता दें बीजेपी इस मुद्दे पर बेहद आक्रामक और पूरी तरह कांग्रेस की घेराबंदी की तैयारी में है। एक तरफ जहां पंजाब बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर राज्यपाल से मिले वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में जांच को लेकर एक पीआईएल दायर हो गई है इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पंजाब की घटना को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की है।