Madhya Pradesh CM Name Announced : छत्तीसगढ़ के बाद भाजपा हाईकमान ने मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर सभी को चौंकाया, दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए, नरेंद्र सिंह तोमर बने विधानसभा अध्यक्ष - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राजनीतिक राष्ट्रीय

Madhya Pradesh CM Name Announced : छत्तीसगढ़ के बाद भाजपा हाईकमान ने मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर सभी को चौंकाया, दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए, नरेंद्र सिंह तोमर बने विधानसभा अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ के बाद भाजपा हाईकमान ने मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। हाईकमान ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में चौंकाते हुए नया नाम मोहन यादव मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किया है। ‌मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। भोपाल स्थित ‌भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं। शिवराज सिंह ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया।मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं। मध्यप्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाये गए है। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम बने है वहीं नरेंद्र सिंह तोमर स्पीकर होंगे।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। मोहन यादव को संघ का करीबी बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था। इस एलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है। अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी।

मध्य प्रदेश में सीएम की रेस में थे कई नाम–

एमपी सीएम पद की रेस में कई दिग्गज नाम शामिल थे। जिसमें प्रह्लाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई नाम शामिल थे। जिसमें केंद्रीय मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया है।उज्जैन के दक्षिण सीट से मोहन यादव ने जीत हासिल की है। बता दें कि मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर उज्जैन दक्षिण सीट पर कब्जा किया है। ये लगातार तीसरी बार चुनाव जीते हैं। 2013 में पहली बार विधायक बने। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।बता दें कि बीजेपी ने 9 दिन मंथन करने के बाद सबको चौंका दिया है। बीजेपी के भोपाल दफ्तर में नवनिर्वाचित विधायकों ने नए सीएम के नाम पर मुहर लगा दी। प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच पिछले 8 दिनों में करीब 10 बार अलग-अलग बैठकों के दौर चले। बैठकों के मंथन से डॉ. मोहन यादव निकल कर आए। सोमवार को चले गहमागहमी भरे घटनाक्रम में भाजपा की ओर से यह चौंकाने वाला फैसला सामने आया। जिसमे तय हुआ कि डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे। वे उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वह 2013 में पहली बार उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक बने। इसके बाद 2018 में दूसरी बार और 2023 में तीसरी बार विधायक चुने गए। 2 जुलाई 2020 को उन्होंने श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।एबीवीपी से राजनीति की शुरुआत–प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. यादव आरएसएस के पदाधिकारी रहे उन्होंने राजनीति की एबीसीडी एबीवीपी से सीखी। वह सबसे पहले साल 1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्‍यक्ष चुने गए थे। वह 1984 मेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्‍जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख बने। श्री यादव साल 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्‍यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य बने। 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन 1991-92 में परिषद के राष्‍ट्रीय मंत्री बने। यादव 1993-95 तक राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ, उज्‍जैन नगर के पदाधिकारी रहे।

Related posts

शाम छह बजे तक प्रमुख खबरों की सुर्खियां, जानिए एक नजर में

admin

विश्व पृथ्वी दिवस विशेष: वक्त आ गया है देर न करें, यही हालात रहे तो आगे की राह आसान नहीं होगी

admin

हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस के बीच “डिनोटिफाई” पर घमासान, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा- “बस चले तो सुखविंदर सरकार 1 साल में जितनी शादी और बच्चे हुए उनको भी बंद कर दे”

admin

Leave a Comment