लंदन में आलीशान महल खरीदने के बाद मुकेश अंबानी ने इस शहर में खरीदा लग्जरी होटल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

लंदन में आलीशान महल खरीदने के बाद मुकेश अंबानी ने इस शहर में खरीदा लग्जरी होटल

अभी कुछ समय पहले अरबपति व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लंदन में आलीशान महल खरीदा था। अब मुकेश अंबानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक आलीशान होटल खरीदा है। मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के एक प्रीमियम लक्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल को 9.815 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए एक समझौता किया है। बता दें कि साल 2003 में निर्मित मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक प्रतिष्ठित लक्जरी होटल है, जो सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है। इस होटल की वैश्विक पहचान है। यह एएए फाइव डायमंड होटल, फोर्ब्स फाइव स्टार होटल और फोर्ब्स फाइव स्टार स्पा सहित कई प्रभावशाली पुरस्कार जीत चुका है। कोरोना संक्रमण काल में जहां एक और कई उद्योग और व्यवसाय ठप पड़ गए हैं वहीं मुकेश अंबानी की दौलत में काफी इजाफा हुआ है। 

Related posts

Goodbye 2022 : न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया में नया साल का हुआ आगाज, रोशनी से नहाया ऑकलैंड-सिडनी, भारत में 2023 का स्वागत करने के लिए मनाली-शिमला, मसूरी, नैनीताल और कश्मीर में लोगों का उमड़ा सैलाब, देखें वीडियो और तस्वीरें

admin

कनाडा में भारतीयों के लिए केंद्र सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, सावधान रहने के लिए किया सचेत

Avatar The Way of water : बहुप्रतीक्षित फिल्म “अवतार 2” हुई रिलीज, समुद्र के अंदर दुनिया की अद्भुत और हैरतअंगेज कहानी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment