लंदन में आलीशान महल खरीदने के बाद मुकेश अंबानी ने इस शहर में खरीदा लग्जरी होटल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय

लंदन में आलीशान महल खरीदने के बाद मुकेश अंबानी ने इस शहर में खरीदा लग्जरी होटल

अभी कुछ समय पहले अरबपति व्यवसायी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लंदन में आलीशान महल खरीदा था। अब मुकेश अंबानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक आलीशान होटल खरीदा है। मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के एक प्रीमियम लक्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल को 9.815 करोड़ डॉलर में खरीदने के लिए एक समझौता किया है। बता दें कि साल 2003 में निर्मित मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क के 80 कोलंबस सर्कल स्थित एक प्रतिष्ठित लक्जरी होटल है, जो सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक बगल में है। इस होटल की वैश्विक पहचान है। यह एएए फाइव डायमंड होटल, फोर्ब्स फाइव स्टार होटल और फोर्ब्स फाइव स्टार स्पा सहित कई प्रभावशाली पुरस्कार जीत चुका है। कोरोना संक्रमण काल में जहां एक और कई उद्योग और व्यवसाय ठप पड़ गए हैं वहीं मुकेश अंबानी की दौलत में काफी इजाफा हुआ है। 

Related posts

अगले साल गणतंत्र दिवस पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी मुख्य अतिथि होंगे

admin

PM Modi Namibia visit : ब्राजील का दौरा खत्म कर पीएम मोदी नामीबिया पहुंचे

admin

23 फरवरी, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment