चार राज्यों में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने किया रोड शो, स्वागत करने के लिए लाखों लोग सड़कों पर उमड़े - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

चार राज्यों में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने किया रोड शो, स्वागत करने के लिए लाखों लोग सड़कों पर उमड़े

पांच राज्यों के हुए नतीजों के बाद यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की प्रचंड जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से जादू चला। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने धुआंधार चुनावी जनसभाएं और प्रचार किया। चारों राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर हैं। 

प्रधानमंत्री गुजरात में 11 और 12 मार्च को रहेंगे।

आज सुबह अहमदाबाद पहुंचते ही पीएम मोदी ने 9 किलोमीटर लंबा रोड किया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है। जिसमें लाखों लोग जुटे हैं। प्रधानमंत्री सड़क के किनारे खड़े लोगों को अभिवादन भी किया। रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री का फूलों से स्वागत किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम में पीएम मोदी शाम को गुजरात के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा भी चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है। ‌

Related posts

Election Results PM Modi : त्रिपुरा और नागालैंड में जीत से उत्साहित भाजपा, पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में पूर्वोत्तर के राज्यों को दी बधाई, विपक्ष पर भी बरसे, कहा-“कट्टर कहते हैं मर जा मोदी, देश कहता है मत जा मोदी”, देखें वीडियो

admin

ट्वीट करते-करते ट्विटर पर फिदा हुए सबसे अमीर शख्स, इस सोशल साइट को खरीदने के लिए एलन मस्क की डील पर दुनिया की लगी निगाहें

admin

सीएम योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की CM Yogi Meet President draupadi murmu in Delhi

admin

Leave a Comment