चार राज्यों में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने किया रोड शो, स्वागत करने के लिए लाखों लोग सड़कों पर उमड़े - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 2, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

चार राज्यों में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने किया रोड शो, स्वागत करने के लिए लाखों लोग सड़कों पर उमड़े

पांच राज्यों के हुए नतीजों के बाद यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की प्रचंड जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से जादू चला। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने धुआंधार चुनावी जनसभाएं और प्रचार किया। चारों राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर हैं। 

प्रधानमंत्री गुजरात में 11 और 12 मार्च को रहेंगे।

आज सुबह अहमदाबाद पहुंचते ही पीएम मोदी ने 9 किलोमीटर लंबा रोड किया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है। जिसमें लाखों लोग जुटे हैं। प्रधानमंत्री सड़क के किनारे खड़े लोगों को अभिवादन भी किया। रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री का फूलों से स्वागत किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम में पीएम मोदी शाम को गुजरात के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा भी चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है। ‌

Related posts

BCCI announced All-India Men New chief selection commity : चेतन शर्मा टीम इंडिया के दोबारा बने चीफ सिलेक्टर, चार और मेंबर्स के नाम किए घोषित, बीसीसीआई ने जारी किया पत्र

admin

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर भरोसा जताया, नेता प्रतिपक्ष बनाने पर काफी समय बाद पूर्व सीएम के चेहरे पर दिखाई दी “मुस्कान”, देखें वीडियो

admin

Lucknow VIDEO : लखनऊ में एक चैनल के आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच जमकर हुई हाथापाई, सपा नेता ने इसका पूरा आरोप चैनल पर ही मढ़ दिया, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment