पांच राज्यों के हुए नतीजों के बाद यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की प्रचंड जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर से जादू चला। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने धुआंधार चुनावी जनसभाएं और प्रचार किया। चारों राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर हैं।

प्रधानमंत्री गुजरात में 11 और 12 मार्च को रहेंगे।
રાષ્ટ્રસેવાના ભેખધારી યશસ્વી પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીનું જનતા જનાર્દન દ્વારા અભૂતપૂર્વ સ્વાગત… #BJP4Gujarat2022 pic.twitter.com/nhsO6bWQtX
— Vijay Rupani (@vijayrupanibjp) March 11, 2022
आज सुबह अहमदाबाद पहुंचते ही पीएम मोदी ने 9 किलोमीटर लंबा रोड किया। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 मंच बनाए गए है। जिसमें लाखों लोग जुटे हैं। प्रधानमंत्री सड़क के किनारे खड़े लोगों को अभिवादन भी किया। रोड शो के दौरान सड़क के किनारे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री का फूलों से स्वागत किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम में पीएम मोदी शाम को गुजरात के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा भी चुनाव से जोड़कर देखी जा रही है।
LIVE: ગુજરાતના પનોતા પુત્ર અને લોકલાડીલા પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જીનો અમદાવાદ એરપોર્ટથી પ્રદેશ કાર્યાલય 'શ્રી કમલમ્' સુધીનો ભવ્યાતિભવ્ય રોડ-શૉ #BJP4Gujarat2022 https://t.co/05DthBYGNU
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) March 11, 2022

