पंजाब में कुछ महीनों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले गांधी परिवार से नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। इस मौके पर उन्होंने अपनी नई पार्टी का एलान भी किया है। कैप्टन ने यह फैसला उस समय किया जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गए थे । मंत्री पद से हटाए जाने के बाद अमरिंदर सिंह लगातार कह रहे थे कि वह नई पार्टी बनाकर साल 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव मैदान में लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी नई पार्टी के नाम का एलान भी किया है। कैप्टन ने अपनी नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ (पीएलसी) रखा है। कैप्टन ने अपना इस्तीफा कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी को भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने ठीक नहीं किया। पार्टी एक दिन इसके लिए पछताएगी। बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से खींचतान के बीच 18 सितंबर को कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने अपमान किया है। जल्दी ही पार्टी छोड़ दूंगा। उन्होंने आगे की रणनीति को लेकर पूछे गए सवालों पर कहा था कि हम दोस्तों और करीबियों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे। इसके बाद उन्होंने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी।