लंबे अंतराल के बाद पतंजलि योगपीठ में अलग दिखाई दिया नजारा, राज्यपाल, सीएम, कैबिनेट मंत्री समेत पहुंची बड़ी हस्तियां - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
उत्तराखंड धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

लंबे अंतराल के बाद पतंजलि योगपीठ में अलग दिखाई दिया नजारा, राज्यपाल, सीएम, कैबिनेट मंत्री समेत पहुंची बड़ी हस्तियां

हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में काफी लंबे अरसे बाद अलग नजारा दिखाई दिया। गुरुवार को जड़ी-बूटी दिवस के मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने अपना जन्म दिवस मनाया। इस मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खेर समेत कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने योग और आयुर्वेद से जुड़ी 51 पुस्तकों का विमोचन और पतंजलि द्वारा निर्मित 51 नई औषधियों को भी लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में जल्द ही नैचुरोपैथी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन करने की घोषणा की और स्वामी रामदेव से आग्रह किया कि पतंजलि द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा वेलनेस सेंटर बनाया जाए। इसकी जानकारी सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा कि, आज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिन पर आयोजित जड़ी-बूटी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत आयुर्वेद पर अधारित 75 पुस्तकों का विमोचन एवं 51 नई औषधियों का लोकार्पण किया। योग ऋषि रामदेव जी एवं आचार्य बालकृष्ण जी ने योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र में संपूर्ण विश्व पटल पर भारत का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करने का अनुपम कार्य किया है। इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण जी ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए 50 हजार राष्ट्रध्वज (प्रतीकात्मक रूप से) भी भेंट किए।

Related posts

पेट्रोल-डीजल, रिफाइंड-तेल और नींबू के हाई रेट के बीच आज कुछ तो हुआ सस्ता, मिली राहत

admin

30 अक्टूबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

VIDEO Shri Krishna Janmashtami 2023 : कृष्ण जन्मोत्सव की देशभर में धूम, 12 साल बाद बन रहा शुभ संयोग, आज और कल दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी, मथुरा में हुआ अद्भुत आयोजन, कान्हा की भक्ति में सराबोर हुए श्रद्धालु

admin

Leave a Comment