आज देश में एक बार फिर 25 साल के लंबे अंतराल के बाद सड़कों पर एक ऐसी मोटरसाइकिल उतरी जिसे देखकर आप भी अपनी पुरानी यादें ताजा कर लेंगे। इस बाइक्स से आपकी बचपन की ढेर सारी यादें भी जुड़ी होंगी। यही नहीं 60-70 के दशक में इस बाइक्स ने पूरे देश में धूम मचा दी थी। इसके साथ कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनेताओं की यह पसंदीदा मोटरसाइकिल हुआ करती थी। उस दौर में युवा वर्ग को इस पर चलने का एक ट्रेंड था। लेकिन धीरे-धीरे यह सड़कों से गायब होती चली गई। इन बाइक्स को 1961 में भारत में पहली बार लॉन्च किया गया था। हालांकि दोपहिया निर्माता ने 1996 में अपनी बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था। इन तीन मोटरसाइकिलों के साथ 25 साल के अंतराल के बाद वापसी की है। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘येजदी’ की । आज यह बाइक एक बार फिर अपने नए रूप में बाजार में एंट्री की है। कंपनी ने तीन बाइक्स एडवेंचर, स्क्रैम्बलर और रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक स्टाइल और दमदार फीचर्स से लैस इन बाइक्स की कीमत क्रमश 1.98 लाख रुपये, 2.05 लाख रुपये और 2.10 लाख रुपये तय की गई है। खास बात यह है, कि इन तीनों बाइक्स की बिक्री उसी छत के नीचे की जाएगी, जिसमें जावा को सेल किया जाता है। येजदी रोड स्टार को पांच कलर ऑप्शन रोडस्टर डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू और हंटर ग्रीन के अलावा रोडस्टर क्रोम गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर में लॉन्च किया गया है।