25 साल बाद फिर सड़कों पर नए रूप में लौटी ये मोटरसाइकिल, आपकी भी इससे जुड़ी होंगी पुरानी यादें, देखें नया लुक - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 20, 2026
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

25 साल बाद फिर सड़कों पर नए रूप में लौटी ये मोटरसाइकिल, आपकी भी इससे जुड़ी होंगी पुरानी यादें, देखें नया लुक

आज देश में एक बार फिर 25 साल के लंबे अंतराल के बाद सड़कों पर एक ऐसी मोटरसाइकिल उतरी जिसे देखकर आप भी अपनी पुरानी यादें ताजा कर लेंगे। ‌ इस बाइक्स से आपकी बचपन की ढेर सारी यादें भी जुड़ी होंगी। ‌यही नहीं 60-70 के दशक में इस बाइक्स ने पूरे देश में धूम मचा दी थी। इसके साथ कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनेताओं की यह पसंदीदा मोटरसाइकिल हुआ करती थी। ‌उस दौर में युवा वर्ग को इस पर चलने का एक  ट्रेंड था। ‌ लेकिन धीरे-धीरे यह सड़कों से गायब होती चली गई। इन बाइक्स को 1961 में भारत में पहली बार लॉन्च किया गया था। हालांकि दोपहिया निर्माता ने 1996 में अपनी बाइक का उत्पादन बंद कर दिया था। इन तीन मोटरसाइकिलों के साथ 25 साल के अंतराल के बाद वापसी की है। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘येजदी’ की । आज यह बाइक एक बार फिर अपने नए रूप में बाजार में एंट्री की है। ‌कंपनी ने तीन बाइक्स एडवेंचर, स्क्रैम्बलर और रोडस्टर को लॉन्च कर दिया है।‌‌ बेहद ही आकर्षक स्टाइल और दमदार फीचर्स से लैस इन बाइक्स की कीमत क्रमश 1.98 लाख रुपये, 2.05 लाख रुपये और 2.10 लाख रुपये तय की गई है। खास बात यह है, कि इन तीनों बाइक्स की बिक्री उसी छत के नीचे की जाएगी, जिसमें जावा को सेल किया जाता है। येजदी रोड स्टार को पांच कलर ऑप्शन रोडस्टर डार्क स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू और हंटर ग्रीन के अलावा रोडस्टर क्रोम गैलेंट ग्रे और सिन सिल्वर में लॉन्च किया गया है।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

4 State Assembly election Date announced Today : आज चार राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों को का होगा एलान, लोकसभा चुनाव के बाद देश एक बार फिर लोकतंत्र के उत्सव में रंगने को तैयार

admin

Bihar Caste Survay बिहार में सभी जातियों की रिपोर्ट की गई जारी, जानिए राज्य में किस जाति की कितनी है जनसंख्या

admin

Leave a Comment