राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड ने अपनी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट निकालने में इन राज्यों से पीछे रह गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम निकलने में विधानसभा चुनाव भी बड़ी वजह रहे हैं। अब योगी सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है। वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है। यूपी शिक्षा विभाग जल्द ही रिजल्ट निकालने की तारीखों का एलान कर देगा। सोमवार से कुछ समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून को जारी करने की खबरें आई थी। लेकिन अब इस संबंध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बताया कि रिजल्ट अभी तैयार किया जा रहा है। सोशल मीडिया में जो परिणाम घोषणा की तारीख चल रही है, वह अधिकारिक नहीं है। अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 1 सप्ताह के अंदर घोषित कर दिया जाएगा।