यहां देखें वीडियो
यहां देखें वीडियो
बॉलीवुड फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को उत्तराखंड स्थित बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां पर अक्षय कुमार ने केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। बता दें कि इन दिनों अभिनेता अक्षय कुमार उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में अभिषेक पूजा की साथ ही बाबा केदार से सुख शांति की मंगलकामनाएं की। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार हैलीपेड से बिना जूते पहने नंगे पांव चलकर मंदिर तक पहुंचे जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन के किए और पूजा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सिंह ने उन्हें बाबा केदारनाथ का प्रसाद, भस्म तथा रुद्राक्ष माला भेंट की। दर्शन के बाद अभिनेता ने कहा कि केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन करके वह बहुत अभिभूत हैं। उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद तीर्थयात्रियों का अभिवादन भी किया।
इस दौरान मंदिर परिसर में उन्होंने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने केदारनाथ मंदिर से बाहर खड़े होकर ली गई तस्वीर शेयर की थी। इस वीडियो में उन्होंने हर- हर शंभू गाने साथ लिखा था- ‘जय बाबा भोलेनाथ’। इसके बाद न्यूज एजेंसी एएनआई ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अक्षय दर्शन करते मंदिर के बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने नीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और उसके ऊपर से लाल चुनरी डाली हुई है। वीडियो में अक्षय के माथे पर मोटा तिलक भी लगा दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि अक्षय जैसे ही मंदिर के बाहर आते हैं, कई लोग उनका इंतजार करते मिलते हैं।

भीड़ देखकर अक्षय हाथ जोड़कर भोलेनाथ का जयकारा लगा देते हैं। वो अपने फैंस से हाथ जोड़कर मिलते हैं और फिर वहां से निकल जाते हैं। वहीं मंगलवार शाम को राजधानी देहरादून में अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके निवास पर मुलाकात की। बता दें कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आए हुए हैं। जिसके बाद आज उन्होंने केदारनाथ जाकर बाबा का आशीर्वाद लिया। मिस्टर खिलाड़ी की हालिया कुछ फिल्में कमाल नहीं दिखा सकी हैं। उनकी आखिरी फिल्म सेल्फी थी, जिसमें वह लीड रोल में दिखाई दिए हैं, हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘बड़े मियां छोट मियां’ को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में 11750 फुट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम की यात्रा में इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। 25 अप्रैल को मंदिर के कपाट खुलने के बाद से शुक्रवार तक चार लाख 52 हजार 84 श्रद्धालु भगवान केदार के दर्शन कर चुके हैं।

Uttrakhand: उत्तराखंड में बारिश और ओले गिरने के बाद हाईवे पर मलबा आने से यमुनोत्री मार्ग बंद, उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़-बकरियों की मौत