VIDEO अनुशासनहीनता पर एक्शन : आम आदमी पार्टी के सांसद को मानसून सत्र से किया गया निलंबित, लोकसभा अध्यक्ष के आसन के सामने कागज फाड़कर फेंका, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 7, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO अनुशासनहीनता पर एक्शन : आम आदमी पार्टी के सांसद को मानसून सत्र से किया गया निलंबित, लोकसभा अध्यक्ष के आसन के सामने कागज फाड़कर फेंका, देखें वीडियो

आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष के आसन के सामने कागज फाड़कर फेंकने के लिए वर्तमान मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। निचले सदन में दिल्ली में अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना से जुड़े दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023 के पारित होने के बाद रिंकू के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। विधेयक पारित होने के तत्काल बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी के सदस्य रिंकू ने कागज फाड़कर आसन के सामने फेंका है‌। इनको निलंबित किया जाए।

इसके बाद बिरला ने कहा- मैंने प्रयास किया कि माननीय सदस्य सुशील कुमार रिंकू सदन की गरिमा बनाए रखें। लेकिन उन्होंने सदन की मर्यादा को कम करने का प्रयास किया। मैं उन्हें नामित करता हूं। इसके बाद जोशी ने प्रस्ताव दिया, नियम 374 के तहत मैं यह प्रस्ताव रखता हूं कि रिंकू ने आसन के सामने कागज फाड़कर फेंका है, ऐसे में उन्हें सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाए।

बिरला ने कहा कि सुशील कुमार रिंकू को इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाता है। इससे पहले विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए रिंकू ने आरोप लगाया था कि इस विधेयक के पारित होने से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की सोच खत्म हो जाएगी।

Monsoon Session AAP MP Sushil Kumar Rinku Loksabha Speaker Om Birla misbehave action

जालंधर सीट से सांसद हैं रिंकू

सुशील कुमार रिंकू पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से सांसद हैं‌। पहले वो कांग्रेस में थे। लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने इसी साल 5 अप्रैल को उन्हें निष्कासित कर दिया था। इसके ठीक अगले दिन यानी 6 अप्रैल को रिंकू ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और उन्हें टिकट भी मिल गया। 10 मई को जालंधर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ। 13 मई को नतीजे आए और 38 दिन के अंदर रिंकू सांसद बन गए‌।

Related posts

26 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

Himachal Pradesh Tax Free Budget : हिमाचल सरकार ने बजट में घोषणाओं की लगाई छड़ी, सीएम सुखविंदर राज्य में बसाएंगे “नया शहर” युवाओं को रोजगार, महिलाओं और छात्राओं को दी सौगात, टैक्स फ्री बजट के साथ 13 नई योजनाएं भी घोषित की

admin

VIDEO UP Vidhansabha Budget session : यूपी विधानसभा में सुरक्षा में तैनात गार्ड की तरह नजर आने वाले “मार्शल सपा विधायकों को धक्का मारते हुए ले गए, मीडिया कर्मियों के साथ भी की मारपीट”, घटना के विरोध में पत्रकारों ने परिसर में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment