अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण पदक, कुल पदकों की संख्या 6 हुई - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स

अचिंता शेउली ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण पदक, कुल पदकों की संख्या 6 हुई

(commonwealth games Alexander stadium India win third gold medal 🏅) : रविवार को जब देश हो रहा था तब भारत को तीसरा गोल्ड मेडल मिल गया। बता दें कि अचिंता शेउली ने स्नैच राउंड टॉप पर रहते हुए खत्म किया। उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने पहले प्रयास में 166 किलो का वजन उठाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 170 किलो उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह उठा नहीं पाए। तीसरे प्रयास में फिर उन्होंने 170 किलो वजन उठाया। अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन समेत कुल 313 किलो वजन उठाया। गौरतलब है कि भारत को पहले संकेत महादेवन ने सिल्वर मेडल उसके बाद गुरु राजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल उसके बाद मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल और रविवार को 19 वर्षीय जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल जीता था।

इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में युवाओं का जोश

Related posts

VIDEO Budapest World Athletics Championships Neeraj Chopra Gold Medal आसमान पर लहरा दिया भाला : जब देशवासी सो रहे थे तब भारत केस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 5 हजार तीन सौ किलोमीटर दूर इतिहास रच रहे थे, नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा

admin

VIDEO Pakistan Big Train Accident पाकिस्तान में बड़ा ट्रेन हादसा : हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की 10 बोगियां पलट कर तालाब में गिर गईं, 20 से ज्यादा यात्रियों की मौत, सैकड़ों लोग घायल, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

admin

चेतावनी और दोस्ती के बीच उलझा ट्रंप-मोदी का रिश्ता, आखिर क्या कहलाएगा?

admin

Leave a Comment