(commonwealth games Alexander stadium India win third gold medal 🏅) : रविवार को जब देश हो रहा था तब भारत को तीसरा गोल्ड मेडल मिल गया। बता दें कि अचिंता शेउली ने स्नैच राउंड टॉप पर रहते हुए खत्म किया। उन्होंने पहले प्रयास में 137 किलो, दूसरे प्रयास में 140 किलो और तीसरे प्रयास में 143 किलो का वजन उठाया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने पहले प्रयास में 166 किलो का वजन उठाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने 170 किलो उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह उठा नहीं पाए। तीसरे प्रयास में फिर उन्होंने 170 किलो वजन उठाया। अचिंता ने स्नैच राउंड में 143 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 170 किलो वजन समेत कुल 313 किलो वजन उठाया। गौरतलब है कि भारत को पहले संकेत महादेवन ने सिल्वर मेडल उसके बाद गुरु राजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल उसके बाद मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल और रविवार को 19 वर्षीय जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड मेडल जीता था।

