दिल्ली में आज अरविंद केजरीवाल सरकार बजट पेश करने वाली थी। लेकिन अब इस बजट में रोक लगा दी गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने साल 2023-24 के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च का प्रावधान किया है, जिस कारण बजट पर रोक लगा दी गई है और इसको लेकर मंत्रालय ने दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण भी मांगा है। हालांकि, आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस दावे को खारित करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले में झूठ बोल रही है।
पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया था कि दिल्ली में कल बजट पेश नहीं होगा। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कल दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था और आज शाम केंद्र सरकार ने बजट पर रोक ला दी। सीधे गुंडागर्दी चल रही है।
previous post