14 अप्रैल को बैसाखी के त्योहार पर उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी । इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को हरिद्वार में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश जारी किए हैं। बैसाखी पर्व के गंगा स्नान को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 15 सुपर जोन और 39 सेक्टरों में बंटा गया हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक इंतजाम के लिए हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ 8 कंपनी पीएसी भी लगाई गई है। स्नान घाटों पर भीड़ एकत्र न हो इसको लेकर पुलिस-प्रशासन को विशेष निर्देश दिए गए है।
VIDEO : पठान फिल्म को लेकर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने दिया बड़ा बयान, “भगवा का अपमान करने वालों का मुंह तोड़ देंगे”, देखें वीडियो