(Ahemdabad CM Arvind Kejriwal Gujarat police security auto driver dinner debate) : गुजरात में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तैयारियां तेज कर दी हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पिछले काफी समय से पूरा जोर लगाए हुए हैं। हाल के कुछ समय तक सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के कई दौरे कर चुके हैं। सोमवार को एक बार फिर दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचे। अहमदाबाद में केजरीवाल ने दिन में ऑटो चालकों के साथ एक सभा को संबोधित किया। उसी दौरान एक ऑटो चालक ने सीएम केजरीवाल को अपने घर शाम को खाने पर बुलाया। शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद के होटल से मुख्यमंत्री केजरीवाल उसी चालक के ऑटो में बैठ कर उसके घर खाना खाने जा रहे थे।
उनके साथ पार्टी के दो नेता और साथ में थे। लेकिन रास्ते में पुलिस ने इस ऑटो को गुजरात पुलिस ने रोक लिया। इस दौरान पुलिस और सीएम केजरीवाल के बीच तीखी बहस भी हुई। इस दौरान सड़क पर आने जाने वाले लोगों की भारी भीड़ लग गई। जाम की स्थिति भी बन गई। नाराज केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं। मुझे नहीं चाहिए ये सुरक्षा। काफी देर बाद गुजरात पुलिस ने केजरीवाल को जाने दिया। उसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालक के यहां पहुंचकर भोजन ग्रहण किया। इस घटनाक्रम का आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो भी शेयर किया है।