11 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा - Daily Lok Manch
December 15, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश धर्म/अध्यात्म

11 जुलाई से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन होगा

 




बदलापुर/जौनपुर  ।  भगवान श्रीकृष्ण की कृपा, पितरों का आशीर्वाद, वंशमाता धनराजी देवी के स्नेहाशीष, आत्मा की चिरसंचित तपशक्ति एवं ब्रह्मनिष्ठ-संकल्पबल से प्रेरित होकर जगत के भक्ति संप्रदाय में शास्त्रसम्मत, स्मृतिसंगत, संहितायुक्त ब्राह्मणधर्म के उपदेश विराट श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ ‘बाबाकुंज’ में आयोजित किया गया है। कथा वाचक आचार्य पंडित राघवेंद्र शास्त्री   के मुखारबिंद से 11जुलाई से 17 जुलाई तक सायं तीन बजे से सात बजे तक कथा का आयोजन होगा। इसके बाद 18 जुलाई को महाप्रसाद का आयोजन होगा। पूर्व विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे ने बताया कि श्रीमद् भागवत पुराण को भगवान कृष्ण का साहित्यिक अवतार माना जाता है। श्रीमद् भागवत कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है. श्रीमद् भागवत कथा स्वयं की प्रकृति और परम वास्तविकता के बारे में सिखाती है। समस्त क्षेत्र वासियों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग बाबा कुंज में पहुंच कर 11जुलाई से 17 जुलाई तक सायं तीन बजे से सात बजे तक कथा का रस पान करे  18 जुलाई को यहां महाप्रसाद अवश्य ग्रहण करें निवेदक प्रथम विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे जी स्थान बाबा कुन्ज बरौली बदलापुर ।

पंकज मणि तिवारी, जौनपुर

Related posts

हरिद्वार के ऋषिकुल विद्यालय में आयोजित आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा सेमिनार में शामिल हुए सीएम धामी

admin

6 मई, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

सीएम योगी ने यूपी में 7 जिलों के एसपी समेत 11 आईपीएस अफसरों किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment