देश में एक खूबसूरत और अद्भुत पुल तैयार, पीएम मोदी आज "अटल ब्रिज" को जनता के लिए करेंगे समर्पित - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 22, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

देश में एक खूबसूरत और अद्भुत पुल तैयार, पीएम मोदी आज “अटल ब्रिज” को जनता के लिए करेंगे समर्पित


(Ahemdabad atal bridge PM Modi inauguration) : अभी कुछ समय पहले तक सुपरफास्ट एक्सप्रेसवे, चमचमाती रोड, हाईटेक ब्रिज, आधुनिक एयरपोर्ट, सड़कों पर चलने वाली मॉडर्न गाड़ियां विदेशों में ही देखते थे। लेकिन अब भारत में भी विश्व पटल पर सभी क्षेत्रों में जबरदस्त विकास कर लिया है। आए दिन हमें अद्भुत और हाईटेक एयरपोर्ट्स, सड़कें, पुल और ब्रिज के उद्घाटन और शिलान्यास देखने को मिल रहे हैं। ‌ आज एक और ब्रिज का उद्घाटन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के 2 दो दिवसीय (27-28 अगस्त ) दौरे पर हैं। ‌‌प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अहमदाबाद में ‘अटल ब्रिज’ (#Atalbridge) का उद्घाटन करेंगे। यह साबरमती रिवरफ्रंट फुटओवर ब्रिज है जो रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिम पक्षों को जोड़ता है। इस दौरे पर प्रधानमंत्री भुज में 470 एकड़ के स्मृति वन स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट में खादी उत्सव को संबोधित करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। यह पुल सरदार ब्रिज और एलिस ब्रिज के बीच स्थित है। इसे मुंबई में स्थित STUP कंसल्टेंट्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किया गया है और P&R इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया है। अटल ब्रिज का डिजाइन शहर में आयोजित पतंग उत्सव से प्रेरित है।

आप इसके रंगों को ब्रिज के चारों तरफ देख सकते हैं। अटल ब्रिज पूर्वी तट पर बनने वाले प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कला केंद्र को फ्लावर गॉर्डन और वेस्ट बैंक के इवेंट ग्राउंड के बीच प्लाजा से जोड़ेगा। पुल की बदौलत अहमदाबाद के लोग बिना ट्रैफिक के साबरमती नदी और रिवरफ्रंट का खूबसूरत माहौल के बीच आनंद ले सकेंगे। बता दें कि अहमदाबाद नगर निगम ने 25 दिसंबर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती इस ब्रिज का नाम रखा। अटल ब्रिज देखने में बहुत ही खूबसूरत है। यह अटल ब्रिज 300 मीटर लंबा है। आज इसके चालू हो जाने से अहमदाबाद की खूबसूरती और बढ़ जाएगी। साबरमती नदी की खूबसूरती और निखरेगी।

यह भी पढ़ें–

Related posts

G20 Summit 2023 Joe Biden : भारत के लिए रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे

admin

यूपी में रैली के दौरान अखिलेश यादव ने युवाओं को सरकारी नौकरी और आयु सीमा में छूट देने को लेकर किया बड़ा एलान

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : हिमाचल में मतदान से एक दिन पहले भाजपा हाईकमान ने लिया बड़ा एक्शन, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य अनु ठाकुर को 6 साल के लिए पार्टी से किया बाहर

admin

Leave a Comment