रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ी और अहम जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया कि जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस की 9 नई ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी दिखाई जाएगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य देश के अलग-अलग हिस्सों को सीधे जोड़ना, यात्रा समय कम करना और यात्रियों को बेहतर अनुभव देना है।इतना ही नहीं रेल मंत्री ने इन ट्रेनों के रूट्स का भी खुलासा कर दिया है। उनकी पोस्ट से साफ है कि अमृत भारत एक्सप्रेस की नई फ्लीट का उद्देश्य उत्तर-पूर्व, पूर्व, उत्तर, दक्षिण और पश्चिम भारत को मजबूत रेल कॉरिडोर से जोड़ना है। रेल मंत्री के ट्वीट के अनुसार, ये नई ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों को सीधे जोड़ेंगी और यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव देंगी।
किन रूट पर चलेंगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस
गुवाहाटी (कामाख्या)- रोहतक
न्यू जलपाईगुड़ी- नागरकोइल
अलीपुरद्वार- एसएमवीटी बेंगलुरु
डिब्रूगढ़- लखनऊ (गोमती नगर)
कोलकाता (सियालदह)- बनारस
न्यू जलपाईगुड़ी- तिरुचिरापल्ली
अलीपुरद्वार- मुंबई (पनवेल)
हावड़ा- आनंद विहार टर्मिनल
संतरागाछी- तांबरम
रेल मंत्रालय के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक कोच डिजाइन, बेहतर सुरक्षा प्रणालियों, आरामदायक सीटिंग, तेज रफ्तार और यात्री सुविधाओं पर खास फोकस के साथ तैयार की गई हैं। अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में कहा कि रेलवे नेटवर्क को और अधिक सुलभ, आधुनिक और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। नई ट्रेनों के शुरू होने से न केवल यात्रा समय कम होगा, बल्कि दूर-दराज़ के क्षेत्रों को भी देश के प्रमुख शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
क्या है ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’?
‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ भारतीय रेलवे की नई पीढ़ी की प्रीमियम लंबी दूरी की ट्रेन श्रेणी है। इसे इस सोच के साथ डिजाइन किया गया है कि यात्री को तेज रफ्तार के साथ आराम, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाएं एक साथ मिलें।

