सर्बिया के बेलग्रेड से सटे एक कस्बे में गुरुवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। सर्बिया में पिछले दो दिनों में गोलीबारी की यह दूसरी घटना है जिसमें एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके तीन गांवों के आठ लोगों की जान ले ली। गुरुवार देर रात एक हमलावर ने राजधानी से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण में म्लाडेनोवैक के पास तीन गांवों में लोगों पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने रातभर जारी दबिश के बाद एक संदिग्ध को अरेस्ट किया है।