5 IAS transfer Himachal administrative : हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : सीएम सुखविंदर सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, देखें किसे मिली कहां तैनाती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

5 IAS transfer Himachal administrative : हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : सीएम सुखविंदर सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, देखें किसे मिली कहां तैनाती




हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। आदेश के मुताबिक, वरिष्ठ IAS अधिकारी ए. शैनामोल को आयुष विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, राखिल काहलो को सेक्रेटरी डिजिटल टेक्नोलॉजी नियुक्त किया गया है, जिससे राज्य में डिजिटल गवर्नेंस और तकनीकी विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों के भी विभाग बदले गए हैं, ताकि विभिन्न प्रशासनिक क्षेत्रों में कामकाज को और प्रभावी बनाया जा सके। राज्य हस्तशिल्प और हथकरघा निगम की प्रबंध निदेशक ऋचा वर्मा को अब राज्य औद्योगिक विकास निगम (एसआईडीसी) का प्रबंध निदेश लगाया गया है। राजेश्वर गोयल को इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। सरकार का कहना है कि इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और जनता को सेवाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराना है।



नई नियुक्तियों के बाद संबंधित विभागों में कार्यभार तुरंत संभालने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस फेरबदल को प्रदेश में आगामी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अहम माना जा रहा है।



हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने इन आईएएस अधिकारियों को दिया नया प्रभार


2008 बैच की IAS राखिल काहलो को सेक्रेटरी जल शक्ति विभाग और डिजीटल टेक्नोलॉजी का प्रभार।

2012 बैच की IAS रिचा वर्मा को SIDC शिमला का एमडी नियुक्त किया गया है।

2018 बैच की IAS रितिका को एडिशनल कंट्रोलर ऑफ स्टोर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट का प्रभार।

2018 बैच के IAS अभिषेक वर्मा को डायरेक्टर लैंड रिकॉर्ड शिमला नियुक्त किया गया है।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना।

Related posts

कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

admin

Balasore train Accident CBI बालासोर में भीषण रेल हादसा : सीबीआई ने तीन रेल अधिकारियों को किया अरेस्ट

admin

Viral video : विद्यार्थियों के साथ डांस-डांस : स्कूल में पढ़ाने पहुंची टीचर साड़ी पहनकर ही लगाने लगी “ठुमके”, बच्चे भी करने लगे डांस, अभिभावक हुए नाराज, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment