शिक्षा विभाग में रिक्त 402 पदों को प्रमोशन से भरने की प्रक्रिया हुई शुरू, राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू के आदेश के बाद विभाग ने जारी किए आदेश। बता दें कि शिक्षा विभाग में काफी दिनों से रिक्त पदों को भरने की मांग की जा रही थी आखिरकार धामी सरकार ने इसकी हरी झंडी दे दी है। वहीं दूसरी ओर राज्य के उप शिक्षा अधिकारियों को भी प्रदेश सरकार ने प्रमोशन करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया है।