उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस वे पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। इटावा के सैफई में गोरखपुर से अजमेर जा रही बस लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हो गई। शनिवार देर रात करीब 2 बजे 45 यात्रियों से भरी प्राइवेट स्लीपर बस लखनऊ एक्स्प्रेसवे पर बालू से भरे डंपर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के सैफई के चैनल नंबर 103 के पास तेज रफ्तार डबल डेकर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। घायलों को एम्बुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।