नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने से पहले विदेश दौरे किए थे। 90 के दशक में जब वे भाजपा के कार्यकर्ता थे उस समय वो अमेरिका, जर्मनी समेत कई देशों की यात्रा पर गए थे। इन दिनों भी पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। यहां उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ मीटिंग की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बर्लिन में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित किया। बर्लिन पहुंचने पर जर्मनी की ओर मोदी की एक पुरानी फोटो जारी की। इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। बता दें कि साल 1993 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भाजपा के कार्यकर्ता थे। उसी दौरान नरेंद्र मोदी अमेरिका गए थे। वहां से लौटते समय मोदी जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट में रुके और वहां भारतीय लोगों से मुलाकात की थी। वहां खिंचाई गई मोदी की फोटो 29 साल बाद एक बार फिर से चर्चा में है। यह फोटो बहुत ही कम ही प्रकाशित हुई है। आज पीएम मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में डेनमार्क पहुंच गए हैं। यहां से फ्रांस की राजधानी पेरिस जाएंगे। वहीं 4 मई को प्रधानमंत्री स्वदेश वापसी करेंगे।