कारगिल के 24 साल: आज पूरा देश विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दे रहा श्रद्धांजलि - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 17, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

कारगिल के 24 साल: आज पूरा देश विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दे रहा श्रद्धांजलि

आज पूरा देश विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहा है। ‌देश में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को पराजित किया था। इस युद्ध में भारत के कई जवान शहीद हो गए थे, उन शहीदों को आज के दिन श्रद्धांजलि दी जाती है। कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जा रहा है। 

भारतीय इतिहास में 26 जुलाई बहुत ही गर्व का दिन होता है। इसी दिन भारत ने टाइगर हिल पर भारतीय झंडा लहराकर पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। इस दिन देश के उन वीर जवानों के बलिदान को याद किया जाता है, जिन्होंने बिना किसी की परवाह किए अपनी जान की बाजी लगा दी थी। इतना ही नहीं, बल्कि 60 दिनों तक चले इस युद्ध में न जाने कितने ही जांबाजों ने अपनी बहादुरी और साहस का प्रदर्शन करते हुए दुश्मनों की सेना का डटकर सामना किया था।यह कारगिल युद्ध के नायकों की बहादुरी और वीरता को भी श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने भारी कीमत चुकाने के बावजूद ‘ऑपरेशन विजय’ का नेतृत्व किया, जिससे भारतीय सशस्त्र बलों को जीत मिली। 24 साल पहले 1999 में, आज ही दिन कारगिल की चोटियों पर घुस आए दुश्मन को खदेड़कर विजय का एलान किया था।

इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने ने भारतीय सेना के शूरवीरों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास के कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। 

इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद। विजय दिवस के मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख पहुंचे। यहां पर जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत की रक्षा के लिए 1999 में देश के सैनिकों ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया वह स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। आज हम खुली हवा में सांस इसलिए ले पा रहे हैं क्योंकि किसी समय में 0 डिग्री से कम तापमान में हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी के बावजूद अपनी बंदूकें कभी नीचे नहीं की। गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर ट्वीट किया और कहा, कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है. यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।

Related posts

14 जून, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

13 मार्च, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

कोरोना के मरीजों और होम आइसोलेशन को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

admin

Leave a Comment