गाजा पट्टी में एक बिल्डिंग में आग लगने से 21 लोगों की मौत, कई घायल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 8, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

गाजा पट्टी में एक बिल्डिंग में आग लगने से 21 लोगों की मौत, कई घायल

(listing Gaza strip building fire 21 people dies) फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में गुरुवार देर रात एक बिल्डिंग में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। ‌न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। वहां के हेल्थ और सिविल इमरजेंसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। जिस इमारत में आग लगी, वह एक रेजिडेंशियल इमारत थी।बता दें कि आग लगने की घटना के बाद, घायलों को स्थानीय अस्पतालों में पहुंचाया गया। इसी बीच इजरायल ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर चिकित्सा उपचार के लिए अनुमति देगा। गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में गैसोलीन रखा गया था, जिस वजह से आग तेजी से फैल गई और इमारत को चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग लगने के बाद लोगों की चीख पुकारने की आवाज आ रही थी, लेकिन आग को देखते हुए वे अंदर मौजूद लोगों की मदद नहीं कर सके।

Related posts

27 जुलाई, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

30 नवंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

PM Modi Srilanka भारत-श्रीलंका के बीच रक्षा सहयोग सहित कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

admin

Leave a Comment