15 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 19, 2025
Daily Lok Manch
Recent

15 मई, सोमवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 15 मई 2023🌺 आज का पंचांग 🌺दिन:- सोमवारयुगाब्दः- 5125विक्रम संवत- 2080शक संवत -1945अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)ऋतु – वसन्तकाल (राहु)- दक्षिण दिशामास – ज्येष्ठपक्ष – कृष्ण पक्षतिथि- दशमीनक्षत्र – पू.भा.योग – विष्कुंभकरण- बवदिशा शूल- पूर्व दिशा में🌞सूर्योदय:- 5:14🌞पाक्षिक सूर्य— कृत्तिका नक्षत्र में 🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻 जनमेजय द्वारा किए गए प्रसिद्ध यज्ञ का नाम सर्पयज्ञ था ।🌹आज का व्रत व विशेष:- अपरा एकादशी व्रत सर्वेषां व पंचक (भदवा) समाप्ति बुधवार प्रातः 7:53 ।🌺आनेवाला व्रत व विशेष:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत – बुधवार ।🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 7:01 से 8:41 एवं 3:21 से 5:00 बजे तक । 🌚 राहु काल:- दिन के 6:54 से 8:34 बजे तक । 🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 जिसे आप अपना मित्र बनाते हैं उसके साथ सच्चा हार्दिक संबंध कायम करें व परस्पर एक दूसरे का हित करने का संकल्प करें । 15 मई का राशिफल—–मेष: आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। शारीरिक व मानसिक पीड़ा से आप परेशान रहेंगे। किसी काम में मन नहीं लगेगा। व्यापार के काम से आपको बाहर जाना पड सकता है। यात्रा में सावधानी रखें। व्यापार में नया काम अभी शुरू न करें।वृषभ: आज आपको काम में नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवार में नए संबंध बनेंगे। अपनो से सहयोग मिलेगा। धार्मिक आयोजन में शामिल होने के अवसर प्राप्त होगा। किसी अपने के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। वाद-विवाद की स्थिति से दूर रहें।मिथुन: आज समय आपके लिए अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्र में आज आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा। रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। प्रशासनिक कार्य में लगे व्यक्तियों को पदोन्नति मिल सकती है। परिवार-मित्रों का सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि के योग बनेंगे।कर्क: आज काम के मामले में आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। पाटनरशीप में कोई नया काम सोच विचार कर करें। व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से खुद को दूर रखें। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।सिंह : आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अच्छा रहेगा आप डॉक्टर की सलाह पर चलें। वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें। काम के क्षेत्र में किसी के साथ बड़ा लेन देन आज न करें। किसी पुराने विवाद के चलते मानसिक चिंता बनी रहेगी।कन्या : आज आप किसी बड़े कार्य में अपना धन इन्वेस्ट कर सकते हैं। आर्थिक स्थिति की दृष्टि से आज का दिन महत्वपूर्ण रहेगा। बहुत पुराना रुका हुआ धन मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में अभी विलंब होगा। परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा।तुला : आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं। स्वास्थ्य में सुधार होगा और परिवार व समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में नई साझेदारी से कोई बड़ा कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे।वृश्चिक : आज आप वाहन आदि संभालकर चलाएं। स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी और किसी परिचित का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। परिवारिक सदस्यों से मतभेद उत्पन्न होंगे। व्यापार में मंदी देखने को मिलेगी। पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर मानसिक तनाव बना रहेगा। आज कोई बड़ा काम हाथ से निकल सकता है।धनु: आज के दिन आपको व्यर्थ की परेशानीयों से गुजरना पड़ेगा। वाद-विवाद की स्थिति से आप दूर रहें, मन अशांत रहेगा। किसी अपने प्रिय का दुखद समाचार मिलेगा। व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है। कोई नई वस्तु खरीदना इस समय अच्छा नहीं रहेगा।मकर: आज का दिन आपके लिए उपयुक्त होगा। परिवारिक सदस्यों का प्रेम सहयोग मिलेगा। आपका पुराना कोई विवाद खत्म होगा। मन प्रसन्न रहेगा और व्यापार में मित्रों के सहयोग से आप कोई बड़ा काम शुरू कर सकते हैं। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और जीवन संगिनी का साथ मिलेगा।कुंभ : आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा, किसी नए कार्य मे धन का इन्वेस्ट करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे। कोई नया वाहन या मकान आदि खरीद सकते हैं। परिवार में शादी या मांगलिक कार्यक्रम होंगे। किसी यात्रा आदि पर जा सकते हैं। मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।मीन: आज आपके स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहेगा। किसी परिचित व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है। व्यर्थ के कामों में धन खर्च होगा। पत्नी से मतभेद बढ़ सकता है। व्यापार में कोई बड़ा काम हाथ से निकल सकता है। परिवारिक सदस्यों से अपमान का सामना करना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें।

Related posts

Maharashtra Politics महाराष्ट्र में सियासी हलचल : भतीजे अजीत पवार के बगावत के बाद चाचा शरद पवार ने भरी हुंकार, दोनों नेता आगे की रणनीति बनाने में जुटे

admin

PM Modi watch movie प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा के साथ फिल्म देखने पहुंचे, देखें वीडियो

admin

25 सितंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment