पीएम मोदी ने बेल्जियम की राजकुमारी से की मुलाकात, 2 से 8 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं राजकुमारी एस्ट्रिड - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
September 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी ने बेल्जियम की राजकुमारी से की मुलाकात, 2 से 8 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं राजकुमारी एस्ट्रिड

पीएम मोदी ने मंगलवार को बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मुलाकात की। पीएम ने भारत में 300 सदस्यीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व करने की राजकुमारी एस्ट्रिड की पहल की सराहना की।इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वह व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा और कृषि में नई साझेदारी के माध्यम से दोनों देशों के लोगों के लिए असीमित अवसरों के द्वार खोलने के लिए तत्पर हैं।

पीएम ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत में 300 सदस्यीय आर्थिक मिशन का नेतृत्व करने की उनकी पहल का मैं तहेदिल से सराहना करता हूं। व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, कृषि, जीवन विज्ञान, नवाचार, कौशल और शैक्षणिक आदान-प्रदान में नई साझेदारी के माध्यम से हमारे लोगों के लिए असीमित अवसरों को खोलने की आशा करता हूं।”

बता दें कि एस्ट्रिड 2 से 8 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं। भारत में रविवार को उनके आगमन पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया था। इसके बाद सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजुकमारी से मुलाकात की थी।

Related posts

भौतिक के लिए तीन वैज्ञानिकों को एक साथ मिलेगा नोबेल प्राइज

admin

मानसून सत्र में आज पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे पीएम मोदी

admin

Himachal Pradesh assembly election final voting result : हिमाचल में शाम 5:00 बजे तक जारी हुआ मतदान प्रतिशत, पूरे प्रदेश में “सिरमौर” ने मारी बाजी

admin

Leave a Comment