राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से फिर आम जनता के लिए एक महीने के लिए खोला गया - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 26, 2025
Daily Lok Manch
Recent

राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से फिर आम जनता के लिए एक महीने के लिए खोला गया

राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। ‌राष्ट्रपति ने ट्विटर पर उद्यान को देखने के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14 अगस्त 2023 को उद्यान उत्सव II का उद्घाटन किया। आम लोग 16 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक अमृत उद्यान देख सकेंगे। अमृत उद्यान 29 जनवरी से 31 मार्च तक के लिए आम लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए खोला गया था। तो वहीं, एक बार फिर आज 16 अगस्त को अमृत उद्यान खोला गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर जारी बयान में कहा गया था क‍ि अमृत उद्यान का भ्रमण करने वाले आगंतुक संबंध‍ित वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।पर्यटकों के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अमृत उद्यान में घूम सकते हैं। अमृत उद्यान में आखिरी एंट्री शाम 4 बजे तक ही होगी। हालांकि, सोमवार को पर्यटकों के लिए यहां एंट्री बंद रहेगी। बता दें कि राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है क‍ि उद्यान उत्सव-द्वितीय के तहत उद्यान 16 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक (सोमवार को छोड़कर) जनता के लिए खुला रहेगा।

Related posts

India Canada Visa Suspended : कनाडा-भारत में बढ़ा टकराव, मोदी सरकार का बड़ा एक्शन

admin

हिमाचल की सुखविंदर सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने की तैयारी में जुटे प्रतिभा सिंह के बेटे विक्रमादित्य खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, बढ़ी मुश्किलें

admin

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

Leave a Comment