यूपी में हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन में, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिया बड़ा बयान, 100 से अधिक दंगाई अरेस्ट, रांची में बिगड़े हालात - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

यूपी में हिंसा के बाद योगी सरकार एक्शन में, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दिया बड़ा बयान, 100 से अधिक दंगाई अरेस्ट, रांची में बिगड़े हालात

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान के बाद आज देश के कई राज्यों में हिंसक घटनाएं हुईं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद लखनऊ देवबंद समेत आदि शहरों में दंगाइयों ने बवाल काटा। यूपी के प्रयागराज में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी। हिंसा में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा झारखंड के रांची, अहमदाबाद, राजधानी दिल्ली, हावड़ा और बांग्लादेश के ढाका में भी हिंसक घटनाएं हुई। जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी बवाल देखने को मिला है। पथराव हुआ और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे और गोली चलानी पड़ी है ।

सहारनपुर के एसएसपी ने बताया कि बवाल को लेकर पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा हाथरस में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक हिंसा और उपद्रव करने वाले 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाई लेवल की बैठक की है। बैठक में सीएम योगी ने दंगाइयों से निपटने के लिए अफसरों पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। ‌ वहीं यूपी में जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में हुए बवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, साजिश हुई है तो उसका पर्दाफाश भी होगा। जहां कहीं भी साजिश करके इस तरह की शरारत की गई है, वहां जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। राज्य में जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, जांच करके उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।‌‌ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यदि कोई दंगा कराने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा हालात रांची में खराब बताया जा रहे हैं। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी को लेकर रांची में शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसक प्रदर्शन हुआ। रांची के मेन रोड पर भी हिंसक प्रदर्शन हुआ है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। आगजनी और पथराव के चलते पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 7 अन्य लोगों को गोली लगी है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। एसएसपी समेत कई पुलिस अफसरों को चोटें आई हैं। प्रदर्शनकारियों ने मंदिर पर भी पथराव कर दिया। इस घटना से हिंदू संगठनों का गुस्सा भी भड़क गया और वे सड़कों पर उतर आए। रांची में 144 लागू कर दी गई है।

Related posts

दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि

admin

दुखद हादसा: छत्तीसगढ़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में टक्कर मारी, 7 बच्चों की मौत, सीएम ने जताया दुख

admin

ब्रेकिंग : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का एलान

admin

Leave a Comment