अब उत्तर प्रदेश के गांव हाईटेक और स्मार्ट होंगे। गुरुवार को योगी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्रदेश के ग्राम पंचायतों में जो ग्राम सचिवालय बनाए जा रहे हैं, उन्हें हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी। साथ ही उसके 50 मीटर के दायरे में लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिलेगी। प्रदेश के पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह गुरुवार को इसके आदेश जारी कर दिए । शासनादेश में यह भी कहा गया है कि प्रदेश की 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना की कार्यवाही चल रही है। बता दें कि इस विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में इसकी घोषणा की थी। यूपी सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश के गांव भी डिजिटल इंडिया के तहत मजबूत बनेंगे।
next post