VIDEO योग गुरु बाबा रामदेव ने पहली बार "गधी का दूध" पिया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 28, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO योग गुरु बाबा रामदेव ने पहली बार “गधी का दूध” पिया, देखें वीडियो





योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को हरिद्वार पतंजलि आश्रम में पहली बार गधी का दूध पिया। बाबा रामदेव ने खुद इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।


वीडियो में उन्होंने पहली बार गधी का दूध निकालने का अनुभव बताया और कहा, ‘गाय, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध तो पहले भी निकाला है, लेकिन गधी का दूध पहली बार निकाल रहा हूं। यह दूध न केवल सुपर टॉनिक है बल्कि स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है।’
ज्यादातर लोग गाय और भैंस का दूध पीते हैं हालांकि कुछ लोग बकरी का दूध भी पीते हैं। जाहिर है गधी का दूध भी पिया जा सकता है और इस दूध के अनगिनत फायदे हैं, यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। इस वीडियो में पतंजलि एक डॉक्टर भी हैं, उन्होंने विस्तार से गधी का दूध पीने के फायदे बताए हैं। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा गधी के दूध से नहाती थीं, यह उनकी सुंदरता का राज था। यह काफी गुणकारी है साथ ही औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि हर जीव का सम्मान करना चाहिए और आज के बाद इसे कोई गधा या गधी कहकर अपमान न करे। हर वो जीव इस धरती पर है, उसकी काफी महिमा है इसलिए इनका अनादर न करें।

Related posts

Who is Rahul Navin new ED Director : राहुल नवीन संभालेंगे ईडी की कमान, जानिए कौन हैं साल 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी

admin

3 दिसंबर, दोपहर तक की प्रमुख खबरों की ये हैं सुर्खियां

admin

पहली बार पीएम मोदी आज रात दिल्ली लाल किले से लोगों को संबोधित करेंगे

admin

Leave a Comment