VIDEO योग गुरु बाबा रामदेव ने पहली बार "गधी का दूध" पिया, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
April 25, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

VIDEO योग गुरु बाबा रामदेव ने पहली बार “गधी का दूध” पिया, देखें वीडियो





योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को हरिद्वार पतंजलि आश्रम में पहली बार गधी का दूध पिया। बाबा रामदेव ने खुद इसका वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।


वीडियो में उन्होंने पहली बार गधी का दूध निकालने का अनुभव बताया और कहा, ‘गाय, बकरी, भेड़ और ऊंटनी का दूध तो पहले भी निकाला है, लेकिन गधी का दूध पहली बार निकाल रहा हूं। यह दूध न केवल सुपर टॉनिक है बल्कि स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों के लिए फायदेमंद है।’
ज्यादातर लोग गाय और भैंस का दूध पीते हैं हालांकि कुछ लोग बकरी का दूध भी पीते हैं। जाहिर है गधी का दूध भी पिया जा सकता है और इस दूध के अनगिनत फायदे हैं, यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा। इस वीडियो में पतंजलि एक डॉक्टर भी हैं, उन्होंने विस्तार से गधी का दूध पीने के फायदे बताए हैं। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा गधी के दूध से नहाती थीं, यह उनकी सुंदरता का राज था। यह काफी गुणकारी है साथ ही औषधीय गुणों से परिपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि हर जीव का सम्मान करना चाहिए और आज के बाद इसे कोई गधा या गधी कहकर अपमान न करे। हर वो जीव इस धरती पर है, उसकी काफी महिमा है इसलिए इनका अनादर न करें।

Related posts

Tesla CEO Elon Musk PM Modi Meet Shares Increase VIDEO धन वर्षा : पीएम मोदी से मुलाकात के कुछ घंटे बाद ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हो गए मालामाल, टेस्ला कंपनी के सीईओ रहे फायदे में, देखें वीडियो

admin

Late night Union Minister anurag thakur Wrestlers Press conference Wrestlers protest Cancel : देर रात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा कि एक ओवरसाइट कमेटी का गठन किया जाएगा, अगले 4 हफ्तों में ये अपनी जांच को पूरा करेंगे, बजरंग पुनिया ने विरोध वापस लिया

admin

Gujarat Robotics Champaign : नई तकनीक : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रचार के लिए उतारा “डिजिटल रोबोट” सड़कों और चुनावी रैलियों में कर रहा धुआंधार प्रचार, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment