Uttrakhand: उत्तराखंड में बारिश और ओले गिरने के बाद हाईवे पर मलबा आने से यमुनोत्री मार्ग बंद, उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़-बकरियों की मौत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

Uttrakhand: उत्तराखंड में बारिश और ओले गिरने के बाद हाईवे पर मलबा आने से यमुनोत्री मार्ग बंद, उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने से भेड़-बकरियों की मौत

मंगलवार शाम को उत्तराखंड के पहाड़ी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम खराब होने की वजह से यमुनोत्री हाईवे खनेड़ा किसाला के पास मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे बंद होने की सूचना मिलने पर प्रशासन ने यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया है। मंगलवार देर शाम उत्तरकाशी जिले के सभी क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। तेज बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे पर खनेड़ा किसाला के पास पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आ गिरा। जिस कारण हाईवे बंद हो गया। हाईवे को सुचारू करने के लिए काम जारी है। वहीं उत्तरकाशी के कामर गांव के जंगलों में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 26 बकरियों की मौत हो गई। बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार यानी 24 मई को भी उत्तराखंड में कहीं-कही गर्जन के साथ तेज बौछार गिर सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी है। इसके अलावा ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया- यमुनोत्री हाईवे किसाला के पास मलवा व पत्थर आने के कारण मार्ग बाधित हो गया है। NH बड़कोट व पुलिस-प्रशासन मौके पर है। मार्ग खोलने की कार्यवाही गतिमान है। लगातार स्लाइडिंग/बारिश होने के कारण मार्ग सुचारु करने मे समय लग सकता है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार शाम को हरिद्वार के ज्वालापुर में कटहरा बाजार में तेज आंधी में एक विशालकाय पेड़ गिरने से आठ लोगों के नीचे दबे होने की सूचना है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पेड़ को काटकर नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि अंधड़ और बारिश के बीच पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। तेज आंधी से क्षेत्र में कई पेड़ धराशाई हो गए। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से पूरे शहर में अंधेरा छा गया। मौसम बिगड़ने के चलते जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बुधवार सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी क्षेत्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल ने कल यानी बुधवार के लिए समस्त स्कूलों के अवकाश घोषित कर दिया है। जिला अधिकारी ने बताया कि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 24 मई को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार होने, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Related posts

Jammu Kashmir assembly election BJP manifesto जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रहे मौजूद, घाटी के लोगों से किए कई बड़े वादे

admin

हरकी पैड़ी में आज दिखाई दिया “आलौकिक नजारा”, शिव भक्त भी हो गए भाव-विभोर, देखें वीडियो

admin

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम होने के बाद चार धाम यात्रा में फिर लौटी रौनक

admin

Leave a Comment