पापा के समय से खाना न खाने की चिंता बेटी को रुला गई, सोशल मीडिया पर खूब छाया यह वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
August 7, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

पापा के समय से खाना न खाने की चिंता बेटी को रुला गई, सोशल मीडिया पर खूब छाया यह वीडियो

कहा जाता है बेटी घरों को खुशहाल बनाती हैं। माता-पिता का सबसे ज्यादा ध्यान रखती हैं। इसके साथ बेटी पापा के सबसे करीब भी होती हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक बेटी का अपने पिता के लिए प्यार हजारों यूजर्स को भावुक कर गया। आइए आपको बताते हैं इस बेटी ने अपने पापा के लिए क्या कहा। वीडियो में यह बालिका अपने चिंता जाहिर करते हुए कह रही है कि पापा उसके समय से खाना नहीं खाते हैं। जिसकी वजह से उसे टेंशन होती है। शुक्रवार को यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हजारों यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं। इसके साथ कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर भी किया है।

Related posts

Christmas celebrate all world : भारत समेत दुनिया भर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया, गिरजा घरों में हुई विशेष प्रार्थना

admin

Parliament Special Session Loksabha Mulla Aatankwadi Ramesh Bidhuri : संसद भवन में बीजेपी सांसद ने मुस्लिम सांसद से कहा- यह मुल्ला आतंकवादी-उग्रवादी है, इसे मैं बाहर देखूंगा, विपक्ष ने या जमकर हंगामा और अशोभनीय टिप्पणी पर जताया कड़ा ऐतराज

admin

Congress working commity 30 member list announced President Mallikarjun Kharge : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 30 वर्किंग कमेटी के सदस्यों का किया एलान, इन नेताओं को मिली जगह, देखें लिस्ट

admin

Leave a Comment