दुनिया के दिग्गज स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कतर में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का मन बना चुके हैं। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 5 गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे मेसी 18 दिसंबर को आखिरी बार अंतराष्ट्रीय फुटबॉल खेलते दिख सकते हैं। अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है और मेसी के पास खिताब के साथ संन्यास लेने का शानदार मौका है। लियोनेल मेसी ने बताया कि वह 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के बाद संन्यास ले लेंगे। मंगलवार को क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने वाले मेसी ने कहा कि फाइनल में आखिरी बार अपने देश के लिए खेलेंगे। मेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं यहां तक पहुंचर बहुत खुश महसूस कर रहा हूं, फाइनल में अपना आखिरी गेम खेलकर अपनी वर्ल्ड कप सफर को समाप्त करना चाहता हूं।अगले वर्ल्ड कप के लिए कई साल हैं और मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा कर पाऊंगा और इस तरह खत्म करना सबसे अच्छा है। 35 साल के हो चुके मेसी अपना पांचवां वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 171 मैच खेले हैं और 96 गोल किए हैं। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पहला मुकाबला साल 2005 में खेल था। बता दें कि अर्जेंटीना की टीम छठी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। 2014 में इस टीम ने आखिरी बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम रविवार को फ्रांस या मोरक्को का मुकाबला करेगी।