पं. शंभू नाथ गौतम
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के चेयरमैन एलन मस्क की नजर अब ट्विटर पर पड़ गई है। कुछ दिनों से एलन ट्विटर की ओर बहुत तेजी से आकर्षित हुए हैं। इसकी कई वजह है। लेकिन पहले हम आपको साढ़े 4 महीने पीछे लिए चलते हैं। 30 नवंबर साल 2021 की रात में ट्विटर के फाउंडर जैक डोर्सी ने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ बनाकर खुद आराम के मूड में आ गए थे। तभी से पराग अग्रवाल ट्विटर की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए थे। अब बात को आगे बढ़ाते हैं। अप्रैल महीना शुरू होते ही दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क ट्विटर पर फिदा हैं। पिछले दिनों ट्विटर कंपनी में निवेश करते हुए एलन मस्क 9% के हिस्सेदार बन गए। लेकिन उसके बाद उन्होंने और आगे कदम बढ़ाए। इसके साथ पिछले 3 दिनों से एलन मस्क ट्विटर पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं। अब टेस्ला के चेयरमैन एलन ट्विटर को पूरी तरह से अपनी मुट्ठी में करना चाहते हैं। यानी इसको हम सरल भाषा में कहें तो ट्विटर को अब एलन पूरी तरह से खरीदना चाहते हैं। इसका कारण यह है की एलन मस्क को टि्वटर में आगे की बहुत संभावनाएं दिख रही हैं। बता दें कि ट्विटर अभी तक पूरे दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है, जिसमें अमेरिका, भारत, फ्रांस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्ष इसमें ट्वीट करते हैं। यानी अभी तक यह टि्वटर ऑफिशियल माना जाता है। लेकिन एलन मस्क इस साइट को पूरी तरह से प्राइवेट रूप देना चाहते हैं। बता दें कि टेस्ला के फाउंडर एलन ने 43 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर इंक को खरीदने का ऑफर दिया है। इसके लिए मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट को तैयार है। शुक्रवार यानी 15 अप्रैल को टि्वटर को लेकर बड़ा फैसला आने वाला है। एलन मस्क कल ट्विटर खरीदने को लेकर बड़ी डील करने के लिए तैयार हैं। हालांकि अभी टि्वटर कंपनी की ओर से एलन मस्क के प्रस्ताव पर न तो मना किया है और न हां का जवाब दिया है। कल होने वाले टि्वटर और एलन मस्क की डील को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं। वहीं कंपनी के मौजूदा समय में भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल भी इस डील के फैसले के इंतजार में है।